बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार अमन भूषण हजारी की जीत पक्की: संजय झा - बिहार न्यूज

दरभंगा में जदयू उम्मीदवार के नामांकन में बिहार के कई दिग्गज नेता, मंत्री शामिल हुए. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि चुनाव मैदान में आने से पहले ही महागठबंधन बिखरा हुआ है.

JDU उम्मीदवार ने भरा नामांकन
JDU उम्मीदवार ने भरा नामांकन

By

Published : Oct 5, 2021, 8:28 PM IST

दरभंगा:कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में मंगलवार को NDA की तरफ से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (JDU Candidate Aman Bhushan Hazari) ने अपना नामांकन दाखिल (Nomination Filed) किया. नामांकन में एक तरफ जहां हजारों लोग उनके समर्थन में सडकों पर उतरे दिखाई दिए. वहीं, नामांकन में पूरा NDA भी एकजुटता का परिचय देते हुए सभी पार्टी के नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

नामांकन के बाद एक चुनावी सभा को सभी नेताओं ने संबोधित किया. नामांकन पर्चा दाखिल के बाद अपने जीत को सुनिश्चित बताते हुए अमन भूषण हजारी ने कहा कि- 'आम लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है. इसके अलावा उन्हें पूरा NDA का भी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में इनके सामने कोई मुकाबले में नहीं है.'

देखें रिपोर्ट.

वहीं, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि नामांकन में लोगों का उत्साह देख कर ही लगता है कि अमन भूषण हजारी की ऐतिहासिक जीत पक्की है. वहीं विपक्ष पर चुटकी लेते हुते कहा कि- 'चुनाव से पहले ही महागठबंधन का पूरा कुनबा बिखरने लगा है. कांग्रेस और राजद के हाल सभी को पता हैं.'

ये भी पढ़ें-उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'

संजय झा ने स्वीकार किया कि कुशेश्वरस्थान का इलाका 6 महीने पानी से घिरा रहता है जिसके कारण यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. सरकार और खासकर मुख्यमंत्री इसको लेकर काफी चिंतित हैं कि कैसे इस क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलायी जाए. ताकि खेती लायक जमीन हो सके और किसानों को लाभ मिले.

'खुद मुख्यमंत्री इलाके का भ्रमण कर जल संसाधन विभाग को इस ओर काम करने को कई आदेश दिए हैं. महागठबंधन तो वैसे ही खत्म हो गया है. हमलोग यहां भारी मतों से जीतेंगे.': संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

वहीं उन्होंने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भी उन्होंने अपना उम्मीदवार को उतारा था, क्या हुआ. इस बार तो असली लोजपा हमलोगों के साथ है.

ये भी पढ़ें-तेजप्रताप को लालू का जवाब, 'AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली में हूं, जल्द आऊंगा बिहार'

इस अवसर पर हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, लोजपा के सांसद प्रिंस राज, दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, मदन सहनी, जीवेश मिश्रा के अलावा कई विधायक और नेता उपस्थित थे.

विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. कुशेश्वरस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में कुल एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. यहां पर 2020 के चुनाव में कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां के मतदाताओं ने जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53980 वोट (39.55%) पड़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वीकांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं, जिनको 13362 मत (9.79 %) वोट मिला था.

ये भी पढ़ें-तारापुर से पप्पू यादव नहीं लड़ेंगे उपचुनाव, खुलकर कहा- कांग्रेस को देंगे समर्थन, राहुल से भी मिलेंगे

ये भी पढ़ें-सहरसा में डायरिया से मां और 9 महीने के मासूम की मौत, 7 अन्य बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details