दरभंगा: बिहार में हर दिन हत्या, लूट और डकैती की वारदातें हो रही हैं. पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के बिरौल में सुपौल बाजार की पीएनबी शाखा में 50 लाख की लूट (50 lakh looted in Darbhanga) की वारदात हुई. पांच की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियों ने पहले बैंक में घुसकर कर्मियों और ग्राहकों में दहशत फैलाने के मकसद से कई राउंड हवाई फायरिंग की.
ये भी पढ़ें-नालंदा में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 8 लाख की लूट, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
लुटेरों ने बैंक में की लूटपाट:बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों की कनपट्टी पर बंदूक सटाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट (Robbery from Punjab National Bank in Darbhanga) की. इसके बाद आराम से चलते बने. शाखा में गोलियों के कई खोखे बिखरे हुए पाए गए. बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.