बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बहादुरपुर से आरके चौधरी तो हायाघाट से भोला यादव ने किया नामांकन, समर्थकों का लगा रहा तांता - भोला यादव ने हायाघाट से किया नामांकन

दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी आरके चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज किया. इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ दिखे. वहीं हायघाट विधानसभा सीट के लिए राजद प्रत्याशी भोला यादव ने भी नॉमिनेशन किया है.

बहादुरपुर से आरके चौधरी तो हायाघाट से भोला यादव ने किया नामांकन, rk choudhary and bhola yadav filed nomination in darbhanga
राजद प्रत्याशी

By

Published : Oct 17, 2020, 8:08 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन जारी है. इस दौरान दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी आरके चौधरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

बहादुरपुर का भी विकास होगा

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद राजद प्रत्याशी आर के चौधरी ने समाहरणालय गेट के बाहर अपने समर्थकों से मुलाकात करते हुए खुशी जाहिर की. वहीं समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरके चौधरी ने अपना किस्मत जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा कैंडिडेट के रूप में आजमाया था. वहीं इस बार राजद से बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरा उन्होंने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं और उन्हें लोगों का जन समर्थन मिल रहा है. जिस प्रकार हायाघाट क्षेत्र का विकास किया है, उस तरह बहादुरपुर का भी विकास होगा.

"कुछ लोग बाहरी होने का भ्रम फैला रहे हैं, मैं कहना चाहता हुं कि भारत के संविधान से बाहर कोई नहीं है बिहार के मतदाता बिहार में कहीं भी चुनाव लड़ सकते हैं"- आरके चौधरी, राजद प्रत्याशी, बहादुरपुर

भोला यादव ने भी किया नामांकन

दूसरी ओर दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी भोला यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भोला यादव ने अपना किस्मत जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से आजमाया था और जीत भी हासिल की थी. वहीं इस बार हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
"जिस प्रकार बहादुरपुर में विकास कार्य किया गया है उसी तरह हायाघाट में भी विकास होगा. यह निर्णय पार्टी की ओर से लिया जाता है, इसी के तहत बहादुरपुर से हायाघाट जाना पड़ा"- भोला यादव, राजद प्रत्याशी, हायाघाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details