दरभंगा:राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव (Bhola Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर विधानसभा सीट के लिए मतगणना होगी. जिसमें सरकार के पक्ष से गड़बड़ी होने की आशंका है. उसी गड़बड़ी के अंदेशे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मतगणना के दौरान दरभंगा में कैंप करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी होना लोकतंत्र के लिए खतरा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश पर तेजस्वी के गंभीर आरोप, बोले- फिर की है काउंटिंग में धांधली की तैयारी, नहीं होने देंगे सफल
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता सह लालू के हनुमान भोला यादव ने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान से पहले भी काफी गड़बड़ी हुई. मतगणना की पूर्व रात्रि 9.30 बजे जिलाधिकारी, ऑब्जर्वर और आरओ को शिकायत करते हुए कहा कि प्रत्याशी के चाचा के घर में बैठकर लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, लेकिन हमारी शिकायत के एक घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची है. जिलाधिकारी रिपोर्ट भेजते हैं कि वहां कुछ भी नहीं है.
'जांच टीम अगर समय पर पहुंच जाती तो हजारी जी रुपए के साथ पकड़े जाते. लेकिन, उनकी नियत उनको पकड़ने की नहीं थी. उनकी नियत थी उनको विदा करके यह बताना कि सारी प्रक्रिया निष्पक्ष हो रही है. बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी जो निर्वाचन पदाधिकारी हैं, उनका भी एक ऑडियो वायरल हुआ है. इनमें वो एक डीलर को सत्ता पक्ष के पक्ष में वोट कराने के लिए कह रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए हम लोग डरे और सहमे हुए हैं.''- भोला यादव, राजद नेता
ये भी पढ़ें-नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे
वहीं, भोला यादव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जनता को बताना चाहते हैं कि ये लोग कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं. इसको देखते हुए हमारे नेता तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग एक-एक चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. मैं जिलाधिकारी, निर्वाचन के ऑब्जर्वर और निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध करूंगा कि निष्पक्ष मतगणना कराएं.
भोला यादव ने कहा कि हम लोग किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. हम लोग हर परिस्थिति में डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. यदि थोड़ी सी भी गड़बड़ी मिलेगी तो हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं. जो भी परिणाम होगा, उसको भुगतने के लिए हम लोग तैयार हैं. इस अवसर पर राजद प्रत्याशी गणेश भारती, पार्टी के युवा राष्ट्रीय महासचिव सुभाष चंद्र राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.