बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: RJD विधायक ने कोरोना उन्मूलन कोष में दिए 50 लाख, पत्र लिखकर सरकार को दिया ये सुझाव - 50 lakh grant for treatment of covid-19

आरजेडी विधायक ललित कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर ये सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इस संकट में राशन कार्ड से वंचित गरीबों की भी मदद की जाए. उन्हें भी उतना ही राशन मुहैया कराया जाए जितना कि राशन कार्डधारकों को मिलता है. विधायक ललित यादव ने अपनी निधि से कोरोना उन्मूलन कोष में दिए 50 लाख, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को भी कार्डधारियों के बराबर राशन देने की मांग की

RJD MLA gave 50 lakhs to Corona Abolition Fund
RJD MLA gave 50 lakhs to Corona Abolition Fund

By

Published : Apr 2, 2020, 3:52 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सांसदों-विधायकों ने अपनी निधि से काफी राशि दी है. इसी कड़ी में दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी विधायक ललित कुमार यादव ने अपने फंड से कोविड-19 के उपचार के लिए 50 लाख का अनुदान दिया. उन्होंने ये राशि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए गठित कोरोना उन्मूलन कोष में दी. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर संकट की इस घड़ी में राशन कार्ड से वंचित गरीबों को भी राशन देने की मांग की.

विधायक निधि से 50 लाख रुपये की अनुशंसा

विधायक निधि से 50 लाख रुपये की अनुशंसा
आरजेडी विधायक ने योजना एवं विकास विभाग को पत्र लिखा है जिसके जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास के तहत अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये, सरकार द्वारा गठित कोरोना उन्मूलन कोष में चिकित्सकीय सामग्री की खरीद और उपयोग के लिए अनुशंसा करते हैं.

राशन कार्ड से वंचित गरीबों के मदद की अपील

राशन कार्ड से वंचित गरीबों के मदद की अपील
साथ ही विधायक ललित कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर ये सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इस संकट में राशन कार्ड से वंचित गरीबों की भी मदद की जाए. उन्हें भी उतना ही राशन मुहैया कराया जाए जितना कि राशन कार्डधारकों को मिलता है. ललित यादव ने संकट की इस घड़ी में सभी जन प्रतिनिधियों और सक्षम लोगों से हर संभव मदद की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details