दरभंगा:बिहार (Bihar) में कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) और तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur Assembly By-Election) में जीत के लिए एनडीए (NDA) और महागठबंधन दोनों तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है. राजद (RJD) ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है और तारापुर से अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता श्याम रजक और वृषिण पटेल ने दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत की बात कही है.
ये भी पढ़ें:बिहार में JAP की जमीन के सहारे.. कांग्रेस ने लालू के 'तेज' को किया किनारे
पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाला उप चुनाव बिहार और देश की दशा और दिशा तय करने वाला है. इस चुनाव से यह तय हो जाएगा कि यह देश गांधी का रहेगा या गोडसे का रहेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़ते हैं वही मरते हैं और जो लोग बिना लड़े मरते हैं उनका नाम लेने वाला कोई नहीं होता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर की जनता इस चुनाव के माध्यम से बिहार और देश की दशा-दिशा तय करेगी.
वहीं, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इस सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार कुशेश्वरस्थान की जनता महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गोलबंद होकर राजद के प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें चुनेंगे. बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा.