बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD ने उपचुनाव में झोंकी पूरी ताकत, सुनिए नेताओं ने जीत को लेकर क्या कहा - By-elections in two seats in Bihar

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ लगी हुई है. राजद नेता वृषिण पटेल और श्याम रजक ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गोलबंद होकर वोट करने की अपील की है. पढे़ं पूरी खबर..

राजद नेता वृषिण पटेल और श्याम रजक
राजद नेता वृषिण पटेल और श्याम रजक

By

Published : Oct 8, 2021, 8:48 AM IST

दरभंगा:बिहार (Bihar) में कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) और तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur Assembly By-Election) में जीत के लिए एनडीए (NDA) और महागठबंधन दोनों तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है. राजद (RJD) ने कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है और तारापुर से अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता श्याम रजक और वृषिण पटेल ने दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत की बात कही है.

ये भी पढ़ें:बिहार में JAP की जमीन के सहारे.. कांग्रेस ने लालू के 'तेज' को किया किनारे

पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाला उप चुनाव बिहार और देश की दशा और दिशा तय करने वाला है. इस चुनाव से यह तय हो जाएगा कि यह देश गांधी का रहेगा या गोडसे का रहेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़ते हैं वही मरते हैं और जो लोग बिना लड़े मरते हैं उनका नाम लेने वाला कोई नहीं होता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर की जनता इस चुनाव के माध्यम से बिहार और देश की दशा-दिशा तय करेगी.

देखें वीडियो

वहीं, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इस सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार कुशेश्वरस्थान की जनता महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गोलबंद होकर राजद के प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें चुनेंगे. बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा.

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान में 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में 1 लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में 53980 (39.55%) वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं, उन्हें 13362 (9.79 %) वोट मिले थे.

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

ये भी पढ़ें:बिहार: तारापुर में 'हाथ' को मिला 'कैंची' का साथ, लगातार बदल रहे समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details