दरभंगा:बिहार के दरभंगा में चोरों का आतंक (Crime in Darbhanga) है. ताजा घटना में बैंक ऑफ बड़ौदाके रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी हुई है. उनके गैरमजूदगी में बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान चोरों ने चुरा लिया. बैंक के रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल शेखर चोरी के घटना के तीन दिन पहले दिल्ली में हार्ट का ऑपरेशन कराने गए थे. चोरों ने घर में किसी को नहीं पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, बैग में मिले करोड़ों रुपये
दरअसल, जिले केसदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर रोड नंबर-7 में रिटायर्ड बैंक अधिकारी अनिल शेखर दास के घर चोरों ने शुक्रवार की रात भीषण चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार अनिल सेखर दास अपने हार्ट की बाईपास सर्जरी कराने के लिए 3 दिन पहले दिल्ली गए थे. शनिवार को उनके हार्ट का ऑपरेशन होना है. इस बीच चोरों ने बंद घर देखकर उसका ताला तोड़ दिया और उसमें से सारा सामान ले उड़े.
ये भी पढ़ें-नालंदा में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
यह घटना दो मंजिले मकान के दूसरे तल्ले पर हुई और आसपास के लोगों को कानों-कान चोरी की खबर तक नहीं हो सकी. घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि, घर के किसी व्यक्ति के मौजूद नहीं रहने की वजह से कितने की चोरी हुई है इसका सही-सही आकलन नहीं हो पा रहा है.
'घर के मालिक पिछले 3 दिनों से इलाज के लिए दिल्ली में हैं. इस बीच चोरों ने बीती रात घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया. रोड नंबर 6 और 7 नशेड़ियों, जुआरियों और चोर-उचक्कों का अड्डा बन चुका है. यहां पुलिस की गश्ती नहीं होती है जिस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. यह चोरी नहीं बल्कि डकैती है जिसे बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया है.'- रवि कुमार, स्थानीय निवासी