दरभंगाःबिहार केदरभंगा में जदयू से ताल्लुक रखनेवाले एक प्रोफेसर की दादागीरी देखकर लोग दंग (Professor Threats Student In Darbhanga) रह गए. दरअसल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के 50वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने बिहार के शिक्षा मंत्री आए थे. विश्वविद्यालय के जुबली हॉल के भीतर कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गेट पर एनएसयूआई, आइसा और सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन (Protest In Darbhanga) कर रहे थे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने संस्कृत विवि के प्रोफेसर अनिल बिहारी को गेट पर रोक दिया. इस दौरान छात्रों की ओर से सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का विरोध करने पर प्रोफेसर अनिल बिहारी बिफर गये और वे कार की रूफ गेट खोलकर खड़े होकर छात्रों को सीएम और शिक्षामंत्री का विरोध नहीं करने की धमकी दीने लगे.
पढ़ें-50 साल का हुआ LNMU, शिक्षा मंत्री ने स्वर्ण जयंती समारोह का किया उद्घाटन
जदयू के पूर्व नगर उपाध्यक्ष हैं प्रोफेसर अनिल बिहारीःबता दें कि संस्कृत विवि के प्रोफेसर अनिल बिहारी, जदयू के पूर्व नगर उपाध्यक्ष भी रहे हैं. प्रो अनिल बिहारी इतने आग बबूला हो गए कि बांह चढ़ाकर प्रदर्शनकारी छात्रों को धमकी देने लगे. पहले तो उन्होंने छात्रों से कहा कि तुम किसको रोक रहे हो.. तुमको मालूम नहीं है. प्रोफेसर यहीं नहीं रुके और उन्होंने छात्रों के लिए कई बार स्तरहीन भाषा का भी प्रयोग किया. इस दौरान छात्र बार-बार शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार के खिलाफ नारे बुलंद कर रहे थे. वे बार-बार सातवां चरण के शिक्षक नियोजन (Demand For 7th Phase Teacher Niyojan ) करने, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने की मांग करने लगे.