बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जल्द मास्टर प्लान बनाकर जल जमाव की समस्या होगी दूर : दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर - etv bharat bihar hindi news

दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि बहुत जल्द मास्टर प्लान बनाकर जस जमाव की समस्या दूर की जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नगर विकास एवं आवास विभाग
नगर विकास एवं आवास विभाग

By

Published : Jan 18, 2022, 8:40 AM IST

दरभंगा:नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आहूत बैठक में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ( Darbhanga MP Gopal Ji Thakur ) ने भाग लेते हुए, दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकासात्मक विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समाधान करने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishore Prasad) के अध्यक्षता में नगर निगम दरभंगा द्वारा संचालित विकास योजनाओं ( साफ सफाई आदि सहित) विषय पर यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया है.

बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा नगर निगम से जुड़े कई अहम विकासात्मक विषयों को रखा, जिसमे मुख्य रूप से कचरा प्लांट निर्माण, शहर के मध्य स्थित तीनों प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण, पंडासराय से कंगवा गुमती तक नाला निर्माण, एवं एकमी स्थित शमशान घाटों पर शवदाह गृह, शहर में हो रहे जल जमाव, दोनार से टीनही पुल नाला निर्माण, कर्पूरी चौक से सैदनगर भूगर्भीय नाला निर्माण बस स्टैंड सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विषय शामिल रहा.


ये भी पढ़ें- बिहार में कैथी लिपि से रोजगार के बंपर अवसर, कैथी ट्रांसलेटर को ट्रांसलेशन के लिए मिल रही मुंह मांगी कीमत


बैठक के दौरान विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शुभंकरपुर में बागमती नदी पर 15 करोड़ की लागत से नए पुल निर्माण को स्वीकृति मिल चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा के बढ़ते शहरीकरण और व्यवस्थित निर्माण और जल जमाव को लेकर विभाग द्वारा जल्द मास्टर प्लान बनाकर और उसे स्वीकृति प्रदान कर उस अमल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार के किसानों का दर्द: पहले डीएपी के लिए दर-दर भटके.. अब यूरिया की आस में रुक रही गेहूं की पटवन

सांसद ने कहा कि बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी बिंदुओं पर गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक के दौरान उठाए गए सभी बिंदु की बिंदुवार जांच करते हुए, यथा शीघ्र सभी कार्य पूर्ण करें एवं अगर लेट लतीफी के लिए कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कारवाई करें. बैठक में दरभंगा नगर निगम की महापौर मुन्नी देवी, उप महापौर भरत सहनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details