दरभंगा:नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आहूत बैठक में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ( Darbhanga MP Gopal Ji Thakur ) ने भाग लेते हुए, दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकासात्मक विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समाधान करने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishore Prasad) के अध्यक्षता में नगर निगम दरभंगा द्वारा संचालित विकास योजनाओं ( साफ सफाई आदि सहित) विषय पर यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया है.
बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा नगर निगम से जुड़े कई अहम विकासात्मक विषयों को रखा, जिसमे मुख्य रूप से कचरा प्लांट निर्माण, शहर के मध्य स्थित तीनों प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण, पंडासराय से कंगवा गुमती तक नाला निर्माण, एवं एकमी स्थित शमशान घाटों पर शवदाह गृह, शहर में हो रहे जल जमाव, दोनार से टीनही पुल नाला निर्माण, कर्पूरी चौक से सैदनगर भूगर्भीय नाला निर्माण बस स्टैंड सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विषय शामिल रहा.
ये भी पढ़ें- बिहार में कैथी लिपि से रोजगार के बंपर अवसर, कैथी ट्रांसलेटर को ट्रांसलेशन के लिए मिल रही मुंह मांगी कीमत