बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: 30 नवंबर से शुरू होगा मिथिला लोक उत्सव, मंच को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर - मिथिला लोक उत्सव के नोडल पदाधिकारी उमाकांत पांडेय

उमाकांत पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का उद्घाटन कल बिहार सरकार के योजना विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के जरिए शाम के 5 बजे किया जाएगा.

Darbhanga
मिथिला लोक उत्सव 2019

By

Published : Nov 29, 2019, 2:07 PM IST

दरभंगा: जिले में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव 30 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर लहेरिया सराय स्थित नेहरू स्टेडियम को सजाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है. वहीं, इवेंट कंपनी बॉबीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल और मंच का निर्माण करने के साथ ही प्रवेश द्वार से लेकर मंच तक को आकर्षक ढंग से बनाने की कवायद चल रही है.

बीस हजार स्क्वायर फीट में पंडाल का निर्माण कराया गया है, ताकि मंच का दृश्य किसी से ओझल ना हो. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए गद्देदार कुर्सी की व्यवस्था की गई है.

मिथिला लोक उत्सव 2019

मंच के पीछे दर्शायी जाएगी ऐतिहासिक धरोहर
मंच के पीछे मिथिला की ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया जाएगा. जिसका उद्देश्य है कि नई पीढ़ी अपनी पुरानी परंपराओं और धरोहर से न केवल अवगत हो बल्कि इसे संजो भी सके. वहीं, तालाब के लिए प्रसिद्ध दरभंगा में गर्मी के दिनों में हुए भीषण जल संकट को देखते हुए, जल जीवन हरियाली को इसमें दिखाया जा रहा है. विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जनविकास योजनाओं के प्रदर्शन के लिए विशेष सज्जा के साथ पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमे हर विभाग अपनी योजनाओं के मॉडल को प्रभावी ढंग से दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित करेंगे.

30 नवंबर से शुरू होगा मिथिला लोक उत्सव, मंच को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे कार्यक्रम का आयोजन
मिथिला लोक उत्सव के नोडल पदाधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का उद्घाटन कल बिहार सरकार के योजना विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के जरिए शाम के 5 बजे किया जाएगा. जिसकी तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मिथिला दलान का निर्माण कराया जा रहा है. जो मिथिला की कला और संस्कृति को दर्शाएगा. इस उत्सव के दौरान बाहरी कलाकारों में ममता जोशी, वंदना मिश्रा, वंदना सिन्हा, ऐश्वर्य निगम और श्लोका अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, स्थानीय कलाकार मिथिला की प्रसिद्ध झिझिया और अन्य प्रस्तुति देंगे.

जानकारी देते उमाकांत पांडेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details