दरभंगा: डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में जांच कराने के लिए लाए गए दो आरोपी वार्ड के पीछे की बाउंड्री वाल के पार कर फरार हो गए. इस घटना से अस्पताल प्रशासन और इलाके के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो को गिरफ्तार किया.
दरभंगा: DMCH से भागे दो कैदियों को पुलिस ने पकड़ा, स्थानीय लोगों की मदद - Corona virus
सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब मामले में पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल लेकर पहुंची थी. डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस की जांच के लिए इन्हें भर्ती कराया गया था. यहीं से दोनों मौका पाकर फरार हो गए.
दोनों आरोपी को शराब मामले में पकड़कर कराया गया था भर्ती
दरअसल सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब मामले में पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल लेकर पहुंची थी. डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना जांच के लिए इन्हें भर्ती कराया गया था. यहीं से दोनों मौका पाकर फरार हो गए. फरार होने की खबर से लोगों में खौफ हो गया कि कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज भाग गया है. इस वजह से स्थानीय लोगों ने ज्यादा सजगता से खोजबीन शुरु की.
असलियत जान कर लोगों ने ली राहत की सांस
काफी मशक्कत के बाद मोहल्ला वासियों के सहयोग से पुलिस ने दोनों आरोपी को बंगाली टोला मुहल्ला के एक पुराने खंडहरनुमा मकान से पकड़ा. इसके बाद लोगों को पता चला की दोनों फरार आरोपी कोरोना के संदिग्ध मरीज नहीं है. इसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली.