बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CAA, NPR और NRC के खिलाफ धरना प्रदर्शन तेज, सरकार से 'काला कानून' वापस लेने की मांग - Prime Minister Narendra Modi

आंदोलनकारी ने कहा कि आज पूरे देश की करोड़ों जनता, देश की 60 हजार जगहों पर एनआरसी सीएए और एनपीआर के खिलाफ धरना देते हुए आंदोलन कर रही है. अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो देश की जनता इससे भी बड़ा आंदोलन चलाएगी.

3 days protest regarding caa nrc and npr
3 days protest regarding caa nrc and npr

By

Published : Jan 20, 2020, 6:01 PM IST

दरभंगा:जिले के कर्पूरी चौक पर संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में चल रहे आंदोलन के समर्थन में सोमवार को ये प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस कानून को वापस लेने की मांग की.

तीन दिवसीय धरना शुरू
वहीं, धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी-शाह के खिलाफ आंदोलन चरम पर है. इसी कड़ी में न्याय पसंद नागरिकों ने संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संविधान बचाने और काले कानून को अविलंब वापस लेने के लिए तीन दिवसीय धरना शुरू किया है. आंदोलनकारियों ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर बैठकर काले कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को किया जायेगा तेज
वहीं, आंदोलनकारी ने कहा कि आज पूरे देश की करोड़ों जनता, देश की 60 हजार जगहों पर एनआरसी सीएए और एनपीआर के खिलाफ धरना देते हुए आंदोलन कर रही है. अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो देश की जनता इससे भी बड़ा आंदोलन चलाएगी. मजबूर होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को या तो कानून वापस लेना पड़ेगा या फिर उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details