दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं को बिखरने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से कहा है कि वे भाजपा पर कम और सीएम नीतीश कुमार पर ज़्यादा निशाना साध रहे हैं, यह खतरनाक है. उन्होंने नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले रखने की सलाह दी.
'अपना दिल बड़ा करे RJD'
पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी को अपना दिल बड़ा करना होगा. अकेले चुनाव लड़ने की क्षमता देश या बिहार में किसी के पास नहीं है. वर्तमान परिस्थितियों में एक बड़े गठबंधन की जरूरत है जिसमें पुरानी धार आनी चाहिए. उन्होंने विपक्षी नेताओं को सावधान किया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी विधि-व्यवस्था की खराब स्थिति दिखा कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है. उसके बाद कर्नाटक की तर्ज पर यहां भी विधायकों की खरीद-फरोख्त होगी, फिर बैक डोर से बीजेपी सत्ता में आएगी.