दरभंगा:जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम राजा राममोहन राय बनकर बेशक समाज सुधार अभियान पर जाएं, लेकिन इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लेना चाहिए, क्योंकि बीजेपी कभी भी बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं देगी.
ये भी पढ़ें: मांझी को मिला पप्पू यादव का साथ, कहा- 'शराब माफिया और नेता नहीं सिर्फ गरीब जाते हैं जेल'
पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ आएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेशक किसी दूसरे दल का समर्थन लेंना चाहें तो ले सकते हैं, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बीजेपी का साथ छोड़ें क्योंकि बीजेपी के साथ विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है.
पप्पू ने कहा कि वे 27 दिसंबर से लगातार बिहार में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) और किसानों के लिए एमएसपी कानून की मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे इन मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.