बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के प्रख्यात डॉक्टर मोहन मिश्र का हार्ट अटैक से निधन, मिथिलांचल में शोक की लहर - हृदय गति रुकने से मोहन मिश्र की मौत

हृदय गति रुकने से प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र का निधन हो गया. गुरुवार देर रात उन्होंने दरभंगा के बंगाली टोला स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र
पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र

By

Published : May 7, 2021, 1:04 PM IST

Updated : May 7, 2021, 1:28 PM IST

दरभंगाः बिहार के प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा का गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उन्होंने लहेरियासराय के बंगाली टोला स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. डॉक्टर मोहन मिश्र मूल रुप से मधुबनी जिले के कोईलख गांव के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को देर रात ही गांव ले जाया गया. वहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र की टीम ने निकाला अल्जाइमर का तोड़, WHO ने किया पंजीकृत

2014 में मिला था पद्मश्री सम्मान
पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा ने अपने कार्यकाल में कई विषयों व बीमारियों पर शोध किया था. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में मेडिसीन विभाग के एचओडी रहे. वर्ष 1995 में सेवानिवृत्त होने के बावजूद वे लंबे समय तक अपने आवास पर मरीजों की सेवा करते रहे. वहीं कालाजार पर शोध के लिए उन्हें 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

पद्मश्री से सम्मानित करते तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना जाहिर की है. उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शोक संदेश.
Last Updated : May 7, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details