दरभंगा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election) के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान (Kusheswarsthan) में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 'लालू राज' पर हमला किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कुछ काम नहीं होता था, हमें मौका मिला है तो सेवा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 47 साल बीत गए.. लेकिन 'सकरी-हसनपुर रेल लाइन' पर नहीं दौड़ी ट्रेन, लोगों ने कहा- 'लगता नहीं पूरा होगा सपना'
नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान के लिए किए गए कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि आपके 50 में से 42 पंचायतों में प्लस 2 विद्यालय खोला गया है. बाकी 8 पंचायतों में नौंवीं, दशवी और मिडिल स्कूल की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. आने वाले दिनों में इसे भी प्लस टू कर दिया जाएगा. आपके विधानसभा क्षेत्र में 323 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है. अब सिर्फ सड़क बनाने का काम नहीं हो रहा है. बल्कि मेंटनेंस का भी काम किया जा रहा है.
चूंकि कुशेश्वरस्थान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए मुख्यमंत्री ने बाढ़ का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के परिवार वालों को 6 हजार रुपये की मदद की गयी है. फसलों के नुकसान पर किसानों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये दे रही है. राज्य सरकार की तरफ से हमलोग 4 लाख हम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला, दिलचस्प है चुनावी समीकरण
नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि 30 अक्टूबर को दरभंगा जिले के 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा (अ.जा.) सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर एनडीए की ओर से जेडीयू ने पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में दरार आने के बाद आरजेडी ने गणेश भारती और कांग्रेस पार्टी ने अतिरेक कुमार को टिकट दिया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी इस सीट से अंजू देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.