दरभंगा:कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Kusheshwarsthan by-election) सत्ताधारी जदयू (JDU) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. अपनी इस सीट पर दोबारा कब्जे के लिए जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी को लेकर एनडीए (NDA) के नेताओं ने कुशेश्वरस्थान में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक को जदयू के दिग्गज नेताओं- बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha), समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni), विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी (Deputy Speaker Maheshwar Hazari) और बेनीपुर के विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी (MLA Vinay Kumar Chaudhary) ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: सीट विवाद पर डिप्टी CM का तंज- 'RJD ने हमेशा कांग्रेस को नीचा दिखाया है.. आज भी वही किया'
साथ ही केवटी से भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा, हम के जिलाध्यक्ष आर. के. दत्ता और वीआईपी के जिलाध्यक्ष विनोद बंपर समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए. उन्होंने एकजुटता के बल पर इस सीट पर जीत का दावा किया. जदयू के जिलाध्यक्ष और बेनीपुर से विधायक विनय कुमार चौधरी ने महागठबंधन के भीतर कांग्रेस और राजद में कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर चल रही रस्साकशी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राजद (RJD) धोखा देने वाली पार्टी है. पहले उन्होंने जनता को धोखा दिया और अब अपने सहयोगी कांग्रेस को धोखा दे रही है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकता या कमजोरी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. कुशेश्वरस्थान सीट पर एनडीए दोबारा कब्जा करेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहे जितना जोर लगा ले, जीत एनडीए की ही होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है. इसी एकजुटता के बल पर यहां से जीत हासिल करेंगे.