दरभंगा:मिथिलांचल में डीएपी एवं यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों को देखते हुए (Darbhanga MP Gopalji Thakur) दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने लोकसभा में (Zero Hour in Lok Sabha) शून्य काल के दौरान मांग उठाई. दरभंगा समेत पूरे मिथिला क्षेत्र में डीएपी एवं यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-बक्सर में खाद के लिए हाहाकार, यूरिया के लिए UP का चक्कर लगा रहे किसान
दरअसल, इस दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा समेत सम्पूर्ण मिथिला पूर्णतः बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. यहां उद्योग एवं कल-कारखानों के अभाव के कारण बरसात के समय बड़ी संख्या में लोग जीविकोपार्जन हेतु यहां से दूसरे राज्यों और महानगरों को पलायन कर जाते हैं. सांसद ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में प्रमुख रूप से गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन आदि फसलों की खेती होती है और इस फसल की बुआई में किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद की आवश्यकता विशेष रूप से होती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने डीएपी (D.A.P) एवं यूरिया खाद की अनुपलब्धता दूर करने का मांग की थी.