बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: JDU में शामिल होते ही सक्रिय हुए MLA फराज फातमी, RJD के 50 कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता - MLA फराज फातमी

चुनावी साल में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में डॉ. फराज फातमी के नेतृत्व में आरजेडी के लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया है.

जेडीयू
जेडीयू

By

Published : Sep 16, 2020, 10:32 PM IST

दरभंगा (केवटी): कोरोना और बाढ़ के बीच राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के दल-बदल का खेल जारी है. जदयू में शामिल होते ही स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी सक्रिय हो गए हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र के पुराने राजद के साथियों को जदयू की सदस्यता दिलाने में जुट गये हैं.

इस क्रम में केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर कोयलास्थान पंचायत के करीब 50 राजद युवा कार्यकर्ताओं को जदयू की सदस्यता दिलाई. मौके पर विधायक ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को अपने में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा. विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण सहित सभी क्षेत्र मे अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं. बिहार मे भयमुक्त वातावरण बना है.

किया नीतीश सरकार का बखान
मौके पर डॉ. फराज फातमी ने कहा कि नीतीश सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद की. शांति और भाईचारे के साथ समाज के लोग तरक्की कर रहै हैं. विधायक डॉ. फातमी ने कहा कि मैं आपके साथ, आपके बीच हमेशा रहा हूं और आगे भी आपके प्यार, स्नेह और आर्शीवाद से बना रहूंगा.

एनडीए की सरकार बनने का किया दावा
वहीं, विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व मे फिर से बिहार मे एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. विधायक के आवास पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में रवि यादव, पंचायत समिति सदस्य भोला कुमार, रामबलि कुमार, मिथिलेश कुमार, दयाराम यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव, अमीत कुमार महतो, टिंकू यादव, कमलेश कुमार, रंजीत यादव, हुकुमदेव यादव, रंजीत सदाय, सुधीर यादव, रमेश यादव, मनोज राय, बब्लू यादव, प्रह्लाद यादव, रामपुकार यादव और अन्य कई लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details