दरभंगाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी से जहां राजद खेमे में खुशी है. वहीं विपक्ष के नेता भी उनकी तबीयत में सुधार की खबर से खुश हैं. एक उदघाटन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार की हालत उनकी ऐसी हो गई थी कि हम लोग को लग रहा था कि वे हमलोगों के बीच रहेंगे की नहीं रहेंगे. लेकिन यह बात खुशी की है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें-तेजप्रताप का विपक्ष पर तंज, बोले- 'शेर-ए-बिहार के आते ही गीदड़ों की फौज में हड़कंप'
"लालू प्रसाद यादव का उपयोग राजनीति के लिए ना करे. ये उनके पुत्रों और पुत्रियों से मित्रित्व भाव से कहना चाहता हूं की अपने पिता का सेवा करे। उनके स्वास्थ्य की चिंता करें.उनके साथ कोई राजनीतिक समीकरण साधने और सधवाने की चेष्टा ना करें.डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही बेड रेस्ट की सलाह दी है. उनके स्वास्थ्य को साधने की चिंता करें. तेजस्वी जी लालू प्रसाद यादव जी की स्वास्थ्य की चिंता कर भी रहे थे.मैं उनको धन्यवाद देता हूं."-जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री