बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत- 'पिता की करें सेवा, ना कि उनका राजनीति में करें उपयोग'

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार के बाद अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी के बीच इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 22, 2022, 11:12 PM IST

दरभंगाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी से जहां राजद खेमे में खुशी है. वहीं विपक्ष के नेता भी उनकी तबीयत में सुधार की खबर से खुश हैं. एक उदघाटन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार की हालत उनकी ऐसी हो गई थी कि हम लोग को लग रहा था कि वे हमलोगों के बीच रहेंगे की नहीं रहेंगे. लेकिन यह बात खुशी की है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें-तेजप्रताप का विपक्ष पर तंज, बोले- 'शेर-ए-बिहार के आते ही गीदड़ों की फौज में हड़कंप'

"लालू प्रसाद यादव का उपयोग राजनीति के लिए ना करे. ये उनके पुत्रों और पुत्रियों से मित्रित्व भाव से कहना चाहता हूं की अपने पिता का सेवा करे। उनके स्वास्थ्य की चिंता करें.उनके साथ कोई राजनीतिक समीकरण साधने और सधवाने की चेष्टा ना करें.डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही बेड रेस्ट की सलाह दी है. उनके स्वास्थ्य को साधने की चिंता करें. तेजस्वी जी लालू प्रसाद यादव जी की स्वास्थ्य की चिंता कर भी रहे थे.मैं उनको धन्यवाद देता हूं."-जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

माता-पिता की सेवा करें तेजस्वीःवहीं जीवेश मिश्रा ने लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होकर लौटने के बाद राजनीतिक समीकरण पर कहा कि अब वे राजनीतिक समीकरण को क्या बदलेंगे. हम तो आग्रह करेंगे कि वे अब स्वास्थ्य लाभ लें. अपने स्वास्थ्य की चिंता करें. स्वास्थ्य के समीकरण की चिंता करें. राजनीतिक समीकरण की चिंता ना करें तो बेहतर होगा. मैं तो उनके बच्चों को भी सुझाव देना चाहूंगा कि जिस माता-पिता ने इतनी खूबसूरत दुनिया उन्हें दी है. उस माता-पिता की सेवा में लगे.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पटना स्थित सरकारी आवास में गिर गए थे. जिस वजह से उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. बिहार में पहले उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला. इसके बावजूद उनकी तबियत में उतार-चढ़ाव जारी था. जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित AIIMS शिफ्ट करना पड़ा. लेकिन अब उनकी तबियत में काफी सुधार है, जिसके बाद आज उन्हें AIIMS से छुट्टी मिल गई है.

पढ़ें-लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details