दरभंगा: दरभंगा में तीन लोग को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (Main Accused Arrested in Darbhanga Burning Case) हो गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को मधुबनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी. 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफिया द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाकर मारने की (Land Mafia Burnt Three People Alive) घटना का मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, SSP पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
शिवकुमार झा की गिरफ्तारी शुक्रवार की शाम मधुबनी जिले के साहरघाट इलाके से हुई. दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस उसे दरभंगा ला रही है. इस मामले में शिवकुमार झा समेत 40 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 8 को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था जबकि तिरुपति नामक एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही लहेरियासराय थाना क्षेत्र से पकड़ा है.
उसके बाद मुख्य आरोपी शिवकुमार झा की गिरफ्तारी हुई है. दिल दहला देनेवाली इस घटना में भू-माफिया पर जीएम रोड के संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और छोटी बहन निक्की को जलाकर मारने का आरोप है. संजय और पिंकी की पीएमसीएच में दो दिन पहले मौत हुई थी जबकि गर्भ में पल रहा बच्चा पहले ही मौत के मुंह में समा गया था. गंभीर रूप से झुलसी निक्की का इलाज चल रहा है.