बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग ने पत्रकारों से कहा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव होकर रहेगा, लिखकर ले लीजिए मुझसे' - चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला

जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan Attacks CM Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर पहले उनको नुकसान पहुंचाया गया था और अब मुकेश सहनी के साथ धोखा हुआ है. एलजेपीआर अध्यक्ष ने दावा किया कि अभी तो वीआईपी में टूट हुई है, जल्द ही बीजेपी और जेडीयू में भी बिखराव होगा.

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला

By

Published : Mar 28, 2022, 8:44 PM IST

दरभंगा:एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने एक बार फिर दावा किया है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections in Bihar) होगा. बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए प्रचार करने के मकसद से दरभंगा दौरे पर आए चिराग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप मुझसे लिखकर ले लीजिए, मध्यावधि चुनाव होकर ही रहेगा. चिराग ने कहा कि अभी तो मुकेश सहनी का प्रकरण हुआ है, जल्द ही बीजेपी और जेडीयू में भी टूट होगी. गठबंधन में विरोधाभास के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए दूसरी जगह व्यवस्था में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें: बोले सांसद चिराग पासवान- 'सीएम नीतीश के इशारे पर मुकेश सहनी को बनाया गया बलि का बकरा'

नीतीश कुमार पर हमला: चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को नुकसान पहुंचाना उनका एक मात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सीएम को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जेडीयू नहीं बीजेपी हो गई है. इसीलिए उनको नुकसान पहुंचाना इनका लक्ष्य है. उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के इशारे पर ही मुकेश सहनी के साथ धोखा हुआ है. एलजेपीआर चीफ ने कहा कि धोखा देना उनकी आदत बन गई है. अभी मुकेश सहनी को दिया है, इससे पहले हमलोगों को भी धोखा दिया था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह से गठबंधन के घटक दलों को सम्मान देना चाहिए, उन्होंने आजतक नहीं दिया.

दरभंगा में जीत का दावा: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने दरभंगा में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Darbhanga) के लिए दरभंगा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवार विपिन पाठक को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाने की अपील की. चिराग ने कहा कि अगर उनके प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो वह अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनेंगे और विधान परिषद में उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे.

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव:गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: VIP और LJPR को नहीं मिले प्रत्याशी, BJP ने कहा- 'हमें कोई चुनौती नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details