दरभंगा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Liquor Recover in DMCH) का है, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में शराब की खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर 99 कार्टन शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी पिकअप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-संविदा के आधार पर 89 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति- मंगल पांडेय
पिकअप चालक की पहचान जिले के भालपट्टी ओपी के सीमा गांव निवासी मो. फैसल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल के मेस के अंदर एक पिकअप से शराब का कार्टन उतारकर रखते हुए पकड़ा गया. मेस के अंदर से और पिकअप से कुल 99 कार्टन शराब बरामद किया गया.