दरभंगा:बिहार में दो विधानसभा उपचुनाव(Bihar By Election) होने वाले हैं.कुशेश्वरस्थान और तारापुर में (Kusheshwarsthan and Tarapur By-elections) विधानसभ उपचुनाव होने वाला है.शनिवार को होनेवाले कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. साथ ही सैप (SAP) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के जवान भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए CM नीतीश
पुलिस नाव से नदी में गश्ती करेगी. उपचुनाव को लेकर कुशेश्वरस्थान से लगी सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों की सीमा को सील कर दिया गया है. तीनों सीमावर्ती जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव
आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा के इतने तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं कि गड़बड़ी करनेवाले तुरंत पकड़ लिए जाएंगे. IG अजिताभ कुमार ने कहा कि- 'नदी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के अलग से इंतजाम किए गए हैं. इन इलाकों में हर बूथ पर अलग से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है. इसके अलावा हर बूथ के लिए अलग से पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही नाव पुलिस गश्ती करेगी. सभी नदी के घाटों पर चेकिंग की जाएगी.