दरभंगा:पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने अपने वाट्सएप ग्रुप 'MP दरभंगा मीडिया' पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से अपील की है. अपनी अपील में पूर्व सांसद ने कहा है कि लोग कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉक डाउन में देश के कोने-कोने में फंसे प्रवासी बिहारी मजदूरों की मदद करें.
कीर्ति आजाद ने लॉक डाउन में फंसे मजदूरों के लिए जारी किया अपने आवास का हेल्पलाइन नंबर 011-41038444 - हेल्पलाइन नंबर
कीर्ति आजाद ने अपने दिल्ली आवास का एक हेल्पलाइन नंबर- 011-41038444 जारी किया है. उनका कहना है कि इस नंबर पर फोन करने वाले लोगों तक वे राशन और अन्य दूसरी मदद पहुंचा रहे हैं. आजाद ने अपने वीडियो के जरिए मीडिया से उनका संदेश लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया है.
![कीर्ति आजाद ने लॉक डाउन में फंसे मजदूरों के लिए जारी किया अपने आवास का हेल्पलाइन नंबर 011-41038444 kirti azad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6613148-514-6613148-1585674990063.jpg)
कीर्ति आजाद ने जारी किया अपने आवास का हेल्पलाइन नंबर
कीर्ति आजाद ने अपने दिल्ली आवास का एक हेल्पलाइन नंबर- 011-41038444 भी जारी किया है.उनका कहना है कि इस नंबर पर फोन करने वाले लोगों तक वे राशन और अन्य दूसरी मदद पहुंचा रहे हैं. आजाद ने अपने वीडियो के जरिए मीडिया से उनका संदेश लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया है. कीर्ति आजाद ने कहा कि उनके हेल्पलाइन नंबर पर गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में फंसे बिहारी प्रवासी मजदूरों के फोन आ रहे हैं. वे अपने नेटवर्क की मदद से उन तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
सांसदों और विधायकों से अपील
पूर्व सांसद ने बिहार और देश के दूसरे इलाकों के सांसदों और विधायकों से भी इस भीषण संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों और आम लोगों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. उनकी मजदूरी भी मारी गई है. ऐसे में उनके सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है. उनकी मदद कर संकट से उबारने की कोशिश की जानी चाहिए.