दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की 18 लाख रुपयों के साथ मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में हुई गिरफ्तारी के बाद बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि इंजीनियर मंत्री को पैसे पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें: 100 की रफ्तार से दौड़ रही SUV ने बच्चे को रौंदा, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर की आगजनी
इस ट्विट के जवाब में बेनीपुर से जदयू के विधायक विनय कुमार चौधरी (JDU MLA Vinay Kumar Choudhary) ने लालू और तेजस्वी पर एक साथ तीखा हमला बोला है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी को जोकरई करने वाला और लाफिंग बुद्धा बताया. उन्होंने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि वे ये तो नहीं कहेंगे कि तेजस्वी के डीएनए में गड़बड़ी है लेकिन कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. तेजस्वी ने अपने बचपन मे लालू जी का भ्रष्ट शासन देखा है. इसलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू राज में भ्रष्टाचार होता था और भ्रष्टाचारी पकड़े भी नहीं जाते थे.
विनय कुमार चौधरी ने आगे लालू और तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू जोकरई करके अपनी जनसभाओं में भीड़ जुटाते थे. लोग उन्हें लाफिंग बुद्धा समझकर मनोरंजन के लिए उनकी सभाओं में जाते थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी उसी राह पर हैं. इसलिए वे अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: डॉक्टर और नर्स ने कोविड कंट्रोल रूम में फिल्मी गाने पर जमकर लगाए ठुमके