दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में बीते गुरुवार की शाम जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफिया द्वारा घर को तोड़ने का विरोध करने पर परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जलाने के बाद तीन सदस्यों की मौत (Land Mafia Burnt Three People Alive) का मामला तूल पकड़ने लगा है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP supremo Pappu Yadav) दरभंगा पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर 50 हजार रुपया का आर्थिक मदद करते हुए, हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की और कहा जरुरत पड़ी तो इसके लिए वे कोर्ट जनहित याचिका दायर करेंगे.
उन्होंने इस घटना के लिए संजय झा के मकान के पीछे 12 बिघा जमीन को मुख्य वजह बताया. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भू-माफियाओं, नेताओं और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मकान को तोड़कर घर के सदस्यों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. इससे बड़ा आतंक बिहार में और क्या हो सकता है. इस घटना के पहले और घटना के दिन कितने मोबाइल आये, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से कितने लोगों के हाथों में बोतल थे. पूरी घटना की तकनीकी तरीके से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी यहां के सांसद और विधायक गायब हैं. इन लोगों की सारी संपत्ति का जांच ईडी से होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Burning Case: दरभंगा SP पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो- भाकपा माले
पप्पू यादव ने कहा कि दरभंगा में जमीन की दलाली का धंधा मेडिकल से भी बड़ा बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते एक परिवार के 3 लोगों को जिंदा जला दिया गया. यह परिवार बेहद गम में डूबा है. जो लड़की जिंदा बची है, वह भी काफी जली हुई है. उसके इलाज के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये की मदद दी है. पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच से कम नहीं होनी चाहिए. घटना के दिन नगर थाना के तत्कालीन प्रभारी और आरोपी शिव कुमार झा के फोन कॉल और व्हाट्सएप की डिटेल निकाली जानी चाहिए.