दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तीन लोगों का जलाने का मामला (Land Mafia Burnt Three people in Darbhanga) तूल पकड़ता जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में भू-माफिया द्वारा घर को जेसीबी से तोड़ने के विरोध करने पर परिवार के तीन सदस्यों को जलाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियां इस घटना का विरोध करते हुए, पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़ी हो गई हैं. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर
जाप नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में भूमाफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है. जल्द करवाई नहीं हुई तो जाप उग्र आंदोलन करेगी. 'यह मामला 2017 से न्यायालय में चल रहा है. दरभंगा महाराज परिवार के द्वारा हमलोगों का जमीन का एग्रीमेंट भी बना हुआ है. कमिश्नर के यहां मामला स्टे लगा हुआ है. केस हाइकोर्ट में चल रहा है लेकिन भूमाफिया शिव कुमार झा के द्वारा मेरी जमीन को गलत ढंग से रजिस्ट्री कराकर 2017 से ही तबाह किया जा रहा है. इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को है. लेकिन प्रशासन इस मामले को सुलझाने के बदले उलझाने का काम किया है.'- निक्की, पीड़िता
पीड़िता निक्की ने कहा कि इस घटना के बाद हमलोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. उनकी गर्भवती बहन और भाई की हालत काफी गंभीर है. बहन के पेट में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत हो चुकी है. वे दोनों पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर सभी दोषी, अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
'यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. थाना के चंद कदमों की दूरी पर भू माफिया का नंगा नृत्य चलता है और प्रशासन को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा से ज्यादा का वक्त लग जाता है. घटना के सरगना और पूरी गिरोह पर अविलंब कठोर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो जन अधिकार पार्टी इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.'- राजेश यादव उर्फ चुनमुन यादव, जिला प्रधान महासचिव, जाप