बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: जाप ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दिलाया न्याय का भरोसा, कहा- जमीनी विवाद में जिंदा जलाने का प्रयास निंदनीय

दरभंगा में भूमाफिया द्वारा तीन लोगों को जलाने का मामला (JAP Leader Meet Burnt Alive victim) तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां इस घटना का विरोध करते हुए पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़ी हो गई है. जन अधिकार पार्टी की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर.

जाप ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दिलाया न्याय का भरोसा
जाप ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दिलाया न्याय का भरोसा

By

Published : Feb 12, 2022, 11:11 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तीन लोगों का जलाने का मामला (Land Mafia Burnt Three people in Darbhanga) तूल पकड़ता जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में भू-माफिया द्वारा घर को जेसीबी से तोड़ने के विरोध करने पर परिवार के तीन सदस्यों को जलाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियां इस घटना का विरोध करते हुए, पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़ी हो गई हैं. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

जाप नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में भूमाफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है. जल्द करवाई नहीं हुई तो जाप उग्र आंदोलन करेगी. 'यह मामला 2017 से न्यायालय में चल रहा है. दरभंगा महाराज परिवार के द्वारा हमलोगों का जमीन का एग्रीमेंट भी बना हुआ है. कमिश्नर के यहां मामला स्टे लगा हुआ है. केस हाइकोर्ट में चल रहा है लेकिन भूमाफिया शिव कुमार झा के द्वारा मेरी जमीन को गलत ढंग से रजिस्ट्री कराकर 2017 से ही तबाह किया जा रहा है. इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को है. लेकिन प्रशासन इस मामले को सुलझाने के बदले उलझाने का काम किया है.'- निक्की, पीड़िता

पीड़िता निक्की ने कहा कि इस घटना के बाद हमलोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. उनकी गर्भवती बहन और भाई की हालत काफी गंभीर है. बहन के पेट में पल रहे 8 माह के बच्चे की मौत हो चुकी है. वे दोनों पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर सभी दोषी, अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

'यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. थाना के चंद कदमों की दूरी पर भू माफिया का नंगा नृत्य चलता है और प्रशासन को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा से ज्यादा का वक्त लग जाता है. घटना के सरगना और पूरी गिरोह पर अविलंब कठोर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो जन अधिकार पार्टी इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.'- राजेश यादव उर्फ चुनमुन यादव, जिला प्रधान महासचिव, जाप

राजेश यादव ने कहा कि घटना के दौरान परिजनों के द्वारा लगातार थाना प्रभारी को फोन करके सूचना दी गई, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची. यह पूरा मामला प्रशासन की निरंकुशता और भू माफिया की संरक्षण को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भी दिया जाएगा और वे भी पीड़ित परिवार से मिलने आएंगे. आंदोलन की शुरुआत कल से हमलोग करने जा रहे हैं. रविवार को हमलोग आयकर चौराहा पर पुतला दहन करेंगे.

बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में बीते गुरुवार को भू-माफियाओं के द्वारा तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले की जांच शुरू हो गई है. मामले की जांच के क्रम में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर (FSL Team Reached Darbhanga) सैंपल इकट्ठा किया है, जिसे अग्रेतर जांच के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur: जमीन विवाद सुलझाने पहुंचीं महिला सरपंच से मारपीट, 5 लोग घायल

ये भी पढ़ें-दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details