दरभंगा: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 सड़क को रानीपुर के पास जाम (JAP blocked road in Darbhanga) किया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी की और धरना-प्रदर्शन किया. इसकी वजह से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. इसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी
जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ऐसी है कि यहां के लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं. वहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1 साल तक चला किसान आंदोलन समाप्त हुआ है लेकिन बिहार के किसानों की समस्या सरकार नहीं सुनती है. उन्होंने कहा कि यहां खेती का समय है. खाद, बीज की भारी किल्लत है.