बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वाह रे सुशासन: यहां सर्किल इंस्पेक्टर पत्नी के बदले पति लगाते हैं जनता दरबार

बिहार में महिला जनप्रतिनिधियों के बदले उनके पति द्वारा कामकाज करने के मामले तो आम हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला सरकारी अधिकारी का पति थाने पर जनता दरबार लगाकर मामलों का निपटारा करता है. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Nov 28, 2021, 12:57 PM IST

दरभंगा: बिहार में एमपी यानी मुखिया पति को पत्नी के बदले काम करते तो आपने देखा और सुना ही होगा. अब दरभंगा में एक इससे गंभीर मामला सामने आया है जिसमें सरकारी अधिकारी पत्नी के बदले पति जनता दरबार (Janta Darbar) लगाते हैं. वह इस जनता दरबार में विवादों का निपटारा करते हैं. हालांकि इसमें शिकायत मिलते ही संबंधित सर्किल इंस्पेक्टर को पद से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगाः कुलपति और रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग, LNMU में छात्र संगठनों का होगा आंदोलन

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में सीआई रीता चौधरी के बदले उनके पति शंभू चौधरी बाकायदा कुशेश्वरस्थान थाने पर बैठ कर जनता दरबार लगाते हैं. वे फरियादियों से आवेदन लेते हैं और उसका निपटारा भी करते हैं. इस वजह से कई समस्याएं आती हैं.

देखें वीडियो

सीआई रीता चौधरी के पति जनता दरबार के बाद सारे आवेदन और कागजात ऑफिस ले जाकर राजस्व कर्मचारी से हस्ताक्षर करवाते हैं. सीआई मैडम रीता चौधरी कहां हैं, ये किसी को पता नहीं है. सीआई के बदले उनके पति के जनता दरबार लगाने का वीडियो किसी ने बना लिया. उसके बाद ये मामला बिरौल एसडीओ संजीव कुमार कापर के पास पहुंचा.

बिरौल एसडीओ संजीव कुमार कापर (Biraul SDO Sanjeev Kumar Kapar) ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि रीता चौधरी कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल की राजस्व कर्मचारी हैं. उन्हें सीआई का प्रभार दिया गया है. पत्नी के बदले पति के काम करने के मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से सीआई के पद से रीता चौधरी को मुक्त करने का आदेश सीओ को दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें: वार्ड सचिवों ने नियमित वेतनमान और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details