दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुरडीह प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने के बाद से ही स्वास्थ्यकर्मियों की राह देख रहा है. अस्पताल के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. अब तो स्थिति ये हो गई है कि ग्रामीण उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मवेशी भी बांधने लगे हैं.
उप स्वास्थ्य केन्द्र में बंधा बछड़ा इसे भी पढ़ेंः कोरोनाय स्वाहा! विशेष जड़ी बूटियों से हवन कर आर्य समाज कर रहा शहर को सैनिटाइज
शुरु होने के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
ग्रामीण बताते हैं कि उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलने के बाद से ही यहां सुविधाओं का अभाव रहा है. अब तक यह अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की राह देख रहा है. अगर कोई डॉक्टर या नर्स आता भी है, तो उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?
प्रशासन पर उठे सवाल
कोरोना महामारी के दौर में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने की बातें की जा रही है, इस स्थिति में रामपुरडीह के इस स्वास्थ्य उप केन्द्र की तस्वीर खुद एक बड़ा सवाल है. सवाल ये कि इस दौर में नए अस्पताल बनवाने के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दुरुस्त नहीं किया जा सकता है?