दरभंगा:बिहार के दरभंगा में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. राज्य की प्रतिष्ठित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता (Hayman Trophy Cricket Tournament) के अंतर जिला मैचों की शुरुआत शुक्रवार से हुई. दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में इसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने किया. इसमें मिथिला जोन के तहत दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर की टीमें शामिल हो रही हैं. उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने शिवहर को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 28.3 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें-पटना: अंतर्राज्यीय 4 दिवसीय कानवा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता: गौरतलब है किइस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बिहार की रणजी टीम का चयन होता है. 'हेमन ट्रॉफी के लिए बिहार को आठ जोन में बांटा गया है. इसके तहत मिथिला जोन के मैच दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. इसमें पांच जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. ये प्रतियोगिता तीन अप्रैल तक चलेगी. इसमें से प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों से बिहार की रणजी टीम का चयन होगा.'- हेमंत कुमार झा, अध्यक्ष, दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन