दरभंगा: जिले में बाढ़ ने अपना कोहराम मचा रखा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को रहने से लेकर खाना बनाने और खाने तक की समस्या आन पड़ी है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में मदद के इंतजार में परिजन हर वक्त टकटकी लगाए बैठे हैं.
बाढ़ के बीच लोगों की दिख रही है बेबसी, एक चौकी पर सिमटकर रह गई है दुनिया
पीड़ितों ने बताया कि घरों के अंदर बाढ़ का पानी पूरी तरह भरा हुआ है. पानी में ईंट के सहारे चौकी लगाए हुए हैं, इस बाढ़ के कारण खाने-पीने और रहने में समस्या बनी हुई है. साथ ही चारों तरफ सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है जिससे आवागमन भी बंद हो गई है.
बाढ़ पीड़ित लगा रहे हैं मदद की गुहार
बता दें कि ऐसा ही कुछ नजारा जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग घरों के अंदर ईंट के ऊपर चौकी और फिर चौकी के ऊपर से एक और चौकी रखकर रहने को मजबूर है. वहीं इस चौकी पर सिर्फ पढ़ना, रहना ही नहीं बल्की इस पर बाढ़ पीड़ितों को अपना खाना भी पकाना पड़ता है. लेकिन प्रशासन या फिर जनप्रतिनिधियों में कोई भी इस क्षेत्र का निरीक्षण करने नहीं आया. ऐसे में इस गांव के लोग आस लगाए बैठे हैं कि कोई भी मदद के लिए आए.
देने पड़ रहे हैं बजट से अधिक कीमत
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि घरों के अंदर बाढ़ का पानी पूरी तरह भरा हुआ है. पानी में ईंट के सहारे चौकी लगाए हुए हैं, इस बाढ़ के कारण खाने-पीने और रहने में समस्या बनी हुई है. साथ ही चारों तरफ सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है जिससे आवागमन भी बंद हो गई है. गांव में एक तो सामान नहीं मिलता और अगर मिल भी जाए तो बजट से ज्यादा भाव का होता है.