दरभंगा:नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में ट्रेन की एस-6 बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पूरी बोगी जलकर राख
इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे ट्रेन में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. हालांकि तब तक आग पूरी बोगी तक फैल चुकी थी. पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, इस हादसे में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. जहां यह हादसा हुआ वहां रैक प्वाइंट है. वहां कई ट्रके लगी रहती हैं. आसपास रिहायशी इलाका भी है. गनीमत यह रही कि आग ट्रेन की दूसरी बोगियों में नहीं फैली और रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
दिल्ली से आया था रैक
दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का रैक दिल्ली से आया था. देर शाम करीब आठ बजे के आसपास ट्रेन की एक बोगी में आग लगने की सूचना मिली. आनन-फानन में अधिकारी वहां पहुंचे और दमकल को सूचना दी गयी. उनके पास दमकल की बड़ी गाड़ियां नहीं थी, इसलिए आग पर काबू पाने में देरी हुई.
जांच के आदेश
स्टेशन डायरेक्टर बलराम ने बताया कि घटना की जांच के लिए रेलवे ने निर्देश दे दिए हैं. जोनल मुख्यालय हाजीपुर से रेलवे सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर आएगी. उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम भी आएंगे. मामले की जांच की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाएंगे. साथ ही जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.