दरभंगा: बिहार के दरभंगा शहर में इन दिनों बीटेक चायवाला अनुराग रंजन (Engineer Anurag Ranjan from Darbhanga) की खूब चर्चा है. लोग बड़े चाव से उनकी दुकान पर चाय पीने पहुंचते हैं. कभी साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने वाले धीरूभाई अंबानी का परिवार आज दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों में शुमार है. बचपन में ट्रेनों में चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे ही लोगों से प्रेरित होकर अनुराग ने अपनी 28 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी छोड़ दी और इसी साल मार्च महीने में शहर के इंस्टिट्यूशनल एरिया भटियारी सराय में चाय का स्टॉल खोल लिया.
ये भी पढ़ें-मिलिए पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से, दुकान पर लिखा 'पीना ही पड़ेगा'
टी स्टॉल पर 17 तरह की चाय:अनुराग की दुकान पर 17 तरह की चाय उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7 रुपये से लेकर 55 रुपये तक है. अनुराग के चाय स्टॉल पर बड़ी संख्या में कोचिंग के छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं. इंटर से लेकर पीजी-पीएचडी और एमबीए से लेकर बी.टेक-एम.टेक के छात्र यहां आकर चाय पीते हैं. अनुराग की एक और बड़ी खासियत है. यहां चाय पीते-पीते छात्र-छात्राओं को मुफ्त में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ जैसे सिलेबस के सवालों को हल करने की टिप्स मिलती है. साथ ही उन्हें अलग-अलग तरह के स्वरोजगार करने के गुर भी सिखाए जाते हैं. इसके अलावा असफलता से कुंठित छात्र-छात्राओं को अनुराग मोटिवेशन भी देते हैं. उनकी दुकान पर रोजाना मोटिवेशनल स्लोगन लगा रहता है.
'बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बने': बी.टेक चायवाले अनुराग रंजन ने कहा कि शिक्षा का मतलब जब तक नौकरी पाना होगा तो समाज में नौकर पैदा होंगे मालिक नहीं. इसलिए बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बन जाइए. जॉब से केवल आपका नीड पूरा होगा ना कि आपका ड्रीम पूरा होगा. हर किसी को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो उसकी जिंदगी संवार दें, लेकिन आप आईना उठाकर देखिए, वह व्यक्ति आप खुद हैं.
''मैंने पंजाब के एक कॉलेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की. उसके बाद कई नौकरियां की. लॉकडाउन में उनकी नौकरी छूट गई. लॉकडाउन के बाद जब दूसरी नौकरी मिली तो उनका वहां मन नहीं लगा. 28 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी छोड़ कर मधुबनी अपने घर वापस आ गए. दरभंगा के भटियारी सराय में इसी साल 13 मार्च को चाय का स्टॉल शुरू किया जो अब चल निकली है. मुझे एक पढ़े-लिखे स्टाफ की भी जरूरत है जो दुकान पर काम कर सके.''-अनुराग रंजन, बी.टेक चायवाला