दरभंगा:नीतीश सरकार भले ही बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए आये दिन नए-नए कदम उठा रही है लेकिन अभी तक का सर्वे यह बताता है कि सरकार की सारी कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. वर्तमान में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के सेवकों को शराब ढूंढने के काम में लगाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद ताजा घटना में दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी (Darbhanga District Education Officer) के कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल मिली हैं.
ये भी पढ़ें-चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन..
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंची तो कार्यालय परिसर के एक कोने में शराब की खाली बोतल पड़ी मिलीं. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कार्यालय के कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा को फोन कर तुरंत शराब की खाली बोतल हटाने का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी का फोन आते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कर्मी डंडा लेकर शराब की खाली बोतल को परिसर से हटाने लगे.
कर्मी रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां पर हमेशा लोगों का आना-जाना होता है. बगल में परिवहन विभाग का कार्यालय है और वहां पर रह रहे दलाल इस कार्यालय में भी आते हैं हो सकता है उन्ही लोगों में से किसी ने खाली बोतल फेंक दिया हो. गौरतलब है कि सरकारी आदेश में ये भी हिदायत दी गयी है कि ये सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी स्कूल कैंपस में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करे. उसके वावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शराब की खाली बोतल मिलना यह दर्शाता है कि सरकार के आदेशों का शिक्षा के मंदिर में कितना पालन किया जा रहा है.