दरभंगा:बिहार के विश्वविद्यालयों (Universities of Bihar) में भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) का राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बंद असरदार रहा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में पूरे दिन काम-काज ठप रहा. विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय से आए छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और कक्षाओं में तालाबंदी कर दी.
ये भी पढ़ें-पटना में चौकीदारों का धरना, कहा- पुलिस शराब माफियाओं को लीक करती है जानकारी
छात्र स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट घोषित करने और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे. आइसा की जिला संयुक्त सचिव ओणम ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए हैं.
इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को लगातार परेशान कर रहा है. स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट काफी समय से लंबित पड़ा है. जिसकी वजह से छात्र बाहर के शैक्षणिक संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इसकी वजह से छात्रों में आक्रोश है.