बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्णिया और दरभंगा में PFI के ठिकानों पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली छापेमारी - पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

दरभंगा में ईडी के अधिकारियों ने सुबह 7:30 बजे सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में पीएफआई के जिला सचिव सनाउल्लाह के घर पर छापा मारा. ईडी की एक अन्य टीम ने पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी इलाके में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय पर छापा मारा.

ED raid purnea
ईडी की छापेमारी के समय पीएफआई के ऑफिस के बाहर जुटे लोग

By

Published : Dec 3, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 7:07 PM IST

दरभंगा/पूर्णिया:एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा संदिग्ध रूप से फंड जुटाने के मामले में गुरुवार को ईडी ने दरभंगा और पूर्णिया में छापेमारी की. दरभंगा में ईडी के अधिकारियों ने सुबह 7:30 बजे सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में पीएफआई के जिला सचिव सनाउल्लाह के घर पर छापा मारा. ईडी की टीम ने कोलकाता में भी पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की.

दरभंगा में ईडी की टीम सनाउल्लाह के घर पर छापा मारने पहुंची तो स्थानीय लोग जुट गए.

कोलकाता में सनाउल्लाह से पूछताछ
पीएफआई के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह छापेमारी के दौरान दरभंगा स्थित घर पर नहीं थे. सूत्रों के हवाले से यह जानाकारी मिली है. ईडी की टीम को जानकारी मिली कि सनाउल्लाह कोलकाता में हैं. कोलकाता में छापा मार रही ईडी की टीम ने सनाउल्लाह से कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित पीएफआई के कार्यालय में पूछताछ की.

पूर्णिया में पीएफआई के ऑफिस पर छापा
ईडी की एक अन्य टीम ने पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी इलाके में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय पर छापा मारा. दिल्ली से आई ईडी की 5 सदस्यीय टीम भारी पुलिस बल के साथ पीएफआई के दफ्तर पर छापेमारी के लिए पहुंची. ईडी की टीम ने पीएफआई के प्रेसिडेंट और मेंबर से पूछताछ की.

पूर्णिया में ईडी की छापेमारी के समय पीएफआई के ऑफिस के बाहर जुटे लोग.

भारी पुलिस बल तैनात
ईडी की रेड के बाद से पीएफआई के दफ्तर के बाहर भारी गहमागहमी रही. ईडी की टीम ने बैंक अकाउंट्स और उससे जुड़े रुपए के लेनदेन के डिटेल्स खंगाले. रेड के बीच हालात को काबू में रखा जा सके, इसके लिए राजाबाड़ी इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

कई अहम दस्तावेज साथ ले गई ईडी की टीम
करीब 9 घंटे तक छापेमारी के बाद पूर्णिया में ईडी की कार्रवाई पूरी हुई. पीएफआई के हेड ऑफिस से भारी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम को बाहर निकाला गया. बैंक अकाउंट्स संबंधी पेपर के साथ कई अहम दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई. रेड के दौरान करीब 2 लाख रुपए बरामद किए गए. भीड़ के चलते ईडी की टीम के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. पीआईएफ के सदस्यों ने टीम के सामने ईडी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

गौरतलब है कि देश में जारी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सक्रियता सामने आई है. इस पर जांच एजेंसियों का शिंकजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसियां सीएए और एनआरसी के विरोध के लिए पीएफआई को हुए संदिग्ध फंडिंग के मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details