दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने भू-माफिया द्वारा जिंदा जलाकर मारे गए 3 लोगों(3 people killed in Darbhanga burning case) के परिजनों से मुलाकात की. डीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सबसे पहले इस घटना में मारे गए पिंकी और संजय झा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएम ने उस हादसे में बुरी तरह से झुलसी (Land Mafia Burnt Three People Alive) हुई युवती निक्की का भी हाल जाना और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डीएम ने इस घटना का स्पीडी ट्रायल करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
डीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार की चौथी झुलसी हुई युवती निक्की ने कहा कि उन्हें डीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया है. डीएम ने उन्हें और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डीएम राजीव रौशन ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी ली है. वे इस घटना का स्पीडी ट्रायल कराने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उन्हें कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए कानून के दायरे में हर कदम उठाये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Burning Case: मारे गये 3 लोगों के परिजनों से मिले JAP सुप्रीमो पप्पू यादव, CBI जांच के लिए जाएंगे कोर्ट
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार ने उनसे चिकित्सा और आर्थिक सहायता को लेकर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पर भी विचार करेगा और कानून के दायरे में हर संभव मदद करेगा. डीएम ने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को जागरुकता के माध्यम से रोका जा सकता है. समाज में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए लोगों को मिलकर इसका प्रतिरोध करना होगा और जागरूक रहना होगा.