दरभंगा: डीएम त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ राशन कार्ड धारकों से संबंधित अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता प्राप्त पीएचएच और अंत्योदय योजना के छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराने और सभी राशन कार्डों का आधार से सीडिंग तेजी से कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही कोरोना वायरस से निजात के लिए सरकार की घोषित योजनाओं का लाभ सभी को मिल पाएगा.
दरभंगा: DM ने जारी किया PHH और अंत्योदय योजना के छूटे लाभार्थियों को राशन कार्ड देने का निर्देश - Lock down 2.0
डीएम त्यागराजन ने कहा कि लॉक डाउन 2.0 का पालन पूरी कड़ाई से करवाते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, खरीद बिक्री, एवं अनिवार्य सेवाएं पहले की तरह संचालित होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले जो पास जारी किए हैं, वो सभी पास 3 मई तक के लिए मान्य रहेंगे.
लॉक डाउन को पूरी कड़ाई से पालन करवाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार ने लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. इसीलिए लॉक डाउन 2.0 का पालन पूरी कड़ाई से करवाते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, खरीद बिक्री, एवं अनिवार्य सेवाएं पहले की तरह संचालित होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले जो पास जारी किए हैं, वो सभी पास 3 मई तक के लिए मान्य रहेंगे. इसके साथ ही जरुरत के मुताबिक पास जारी किए जाएंगे
तीन खुले स्थलों में सब्ज़ी बाजार को किया गया शिफ्ट
डीएम त्यागराजन ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि आवश्यक सेवाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करवाया जाए. किसी भी संकीर्ण जगहों पर भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में फ़िलहाल तीन खुली जगहों पर सब्ज़ी बाजार को शिफ्ट करा दिया गया है. इसमें राज मैदान, नेहरू स्टेडियम, सी.एम.लॉ कॉलेज के नाम शामिल हैं. यहां एनसीसी के छात्रों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करवाया जा रहा है.