दरभंगा: जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जरूरी सामानों की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी. डीएम ने कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान को तेज करने का आदेश दिया. उन्होंने छापेमारी दल को निर्देश दिया की पकड़े जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. डीएम ने इसके लिए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भी भेजने का निर्देश दिया.
दरभंगा: DM डाॅ. त्यागराजन ने की अधिकारियों के साथ बैठक, सभी दुकानदारों को चेताया - DM Dr. Tyagarajan
दरभंगा के जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान किसी तरह ही कालाबाजारी या तय कीमतों से ज्यादा कीमत पर सामान नहीं बेचें. उन्होंने कहा कि ऐसा करते पकड़े जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रसोई गैस आपूर्ति को सामान्य करने के आदेश
जिलाधिकारी ने बताया की लाॅकडाउन के दौरान बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल के क्षेत्रों से रसोई गैस से जुड़ी कई शिकायतें मिल रही है. उपभोक्ता वितरकों के खिलाफ तय कीमतों से कई गुना ज्यादा राशि वसूले जाने की शिकायतें कर रहे हैं. साथ ही वितरकों की ओर से समय पर सिलेंडर की आपूर्ति नहीं करने से उपभोक्ताओं को कठिनाइयां होने की बातें भी सामने आई है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और सभी गैस वितरकों के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक कर वितरण व्यवस्था सामान्य बनाये रखने का भी निर्देश दिया.
आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी
डीएम डॉ त्यागराजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को गैस वितरकों के गोदामों में छापामारी करने और कालाबाजारी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी गैस वितरकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य और समय पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए. दुबारा शिकायत मिलने पर ईसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएसओ और सभी एसडीओ को बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने का भी निर्देश दिया.