बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: DM और SSP ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश - दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन

दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के तीन अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर चल रही है. सभी जगहों से सूचना मिल रही है कि परीक्षा कदाचार मुक्त स्वच्छ शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

darbhanga
DM और SSP ने किया परीक्षा केंद्रों का निरिक्षण

By

Published : Feb 3, 2020, 5:05 PM IST

दरभंगा:सोमवार से शुरू हुई इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को लेकर दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन और एसएसपी बाबूराम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र अधीक्षक को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त केंद्र अधीक्षक और दंडाधिकारी से परीक्षा के संचालन के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कमरों की गहन जांच करते हुए, परीक्षार्थियों से उनका एडमिट कार्ड लेकर उनसे मिलान किया.

परीक्षा देने जाती छात्राएं

32 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
इंटर की परीक्षा में जिले के 38 हजार 5 सौ 59 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इसके लिए जिले में 32 केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम और पुलिस बल की तैनाती के साथ ही लगभग 13 सौ शिक्षकों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण पाबंदी है. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र और कलम के अलावा कुछ भी ले जाने पर रोक है.

DM और SSP ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सभी व्यवस्थाएं पूरी
दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के तीन अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर चल रही है. सभी जगहों से सूचना मिल रही है कि परीक्षा कदाचार मुक्त स्वच्छ शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. कहा कि परीक्षा को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए, सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. उसी की जांच करने के लिए जिले के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details