दरभंगा: बिहार का दरभंगा जिला हजारों दुर्लभ प्राचीन पांडुलिपियों (Ancient Manuscripts) के लिए दुनिया भर में विख्यात (World Famous) है. दरभंगा के मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान (Mithila Sanskrit Institute) की हजारों दुर्लभ पांडुलिपियों (Rare Manuscripts) का संरक्षण किया जाएगा. इनका डिजिटाइजेशन (Digitization) किया जाएगा. इसको लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) ने पहल की है. शिक्षा विभाग और कला संस्कृति विभाग ने संस्थान की दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें-5 साल बाद भी नहीं हुआ AIIMS का शिलान्यास, सरकार की 'सद्बुद्धि' के लिए छात्रों ने किया यज्ञ
यह जानकारी संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. राजदेव प्रसाद ने दी. प्रभारी निदेशक डॉ. राजदेव प्रसाद ने कहा कि 5 अगस्त को शिक्षा विभाग के अपर सचिव के साथ संस्थान की पांडुलिपियों के संरक्षण को लेकर उनकी वार्ता हुई थी. 7 अगस्त को लखनऊ से इंटेक की एक टीम संस्थान में आई थी. उनके साथ बिहार अभिलेखागार के दरभंगा के पदाधिकारी भी थे.
'अधिकारियों के साथ यहां की दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण और उनके डिजिटाइजेशन को लेकर बातचीत हुई है और इसकी विस्तृत योजना बनाई जा रही है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है.': डॉ. राजदेव प्रसाद, प्रभारी निदेशक, मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान
ये भी पढ़ें-जल्द होगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास: सांसद गोपाल जी ठाकुर