दरभंगा :दरभंगा जेल में बंद एक कैदी कृष्ण साहु की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत (Darbhanga Jail Poisoner Died) हो गई. कैदी को गंभीर हालत में मंडल कारा से लाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. उसे 25 मई को शराब के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. परिजनों ने जेल में उससे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने और नहीं देने पर पीट-पीटकर उसकी हत्या का आरोप (Poisoner Died In Suspicious Condition) लगाया है.
ये भी पढ़ें - बेटी रहम की भीख मांगती रही.. पापा मत मारिए मैं आपकी बेटी हूं.. फिर भी उसने जान ले ली
DM ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा : परिजनों ने मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार पर भी मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया है. कैदी केवटी थाना क्षेत्र के बनवारी गांव का रहनेवाला था. परिजनों के अनुसार दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने परिजनों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उधर, कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डीएमसीएच में नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.