दरभंगा: जिले में बुधवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों को बाढ़ का डर सता रहा था. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है. सोमवार से बारिश में कमी से नदियों का जलस्तर स्थिर है और खतरे के निशान से नीचे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि नेपाल में भी बारिश की स्थिति सामान्य है.
दरभंगा: DM ने बाढ़ की अटकलों को किया खारिज, कहा- दो दिन में स्थिति होगी सामान्य - rivers water level stabilized
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि नदियों के जलस्तर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. महज आधे मीटर की बढ़ोतरी से यह नहीं कहा जा सकता कि यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. अगर मौसम ठीक रहा, तो एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.
![दरभंगा: DM ने बाढ़ की अटकलों को किया खारिज, कहा- दो दिन में स्थिति होगी सामान्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4606698-thumbnail-3x2-darbhanga.jpg)
'बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार'
डीएम ने कहा कि इससे निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. सभी जगहों पर सामुदायिक रसोई तैयार है. बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. दरअसल 28 सितंबर से दरभंगा रेड अलर्ट पर था, जबकि 29 और 30 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया था.
'एक-दो दिन में सामान्य हो जाएगी स्थिति'
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि नदियों के जलस्तर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. महज आधे मीटर की बढ़ोतरी से यह नहीं कहा जा सकता कि यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश की वैसी स्थिति नहीं देखी जा रही है. अगर वहां से भी पानी छोड़ा जाता है, तो भी किसी तरह की परेशानी की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा, तो एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.