दरभंगा:बिहार के दरभंगा में नए जिलाधिकारी राजीव रोशन (Darbhanga New DM Rajeev Roshan) ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. जिले के विकास के लिए जो भी सरकार के गाइडलाइन होंगे, उस कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ जिले की जनता के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भूमि विवाद से जुड़े करीब 4600 मामले हैं लंबित, पुलिस मुख्यालय ने जल्द निपटारे का दिया निर्देश
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने दरभंगा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए, जिलावासियों से अपील की कि ओमीक्रोन जैसे खतरे से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
'कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन काफी तेजी से फैलता है. इसके लिए सभी लोगों को सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की आवश्यकता है.'- राजीव रोशन, जिलाधिकारी, दरभंगा
इस मौके पर निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में यहां के लोगों का काफी प्यार, सम्मान एवं सहयोग मिला. जिस कारण, हमारे पूरे कार्यकाल में कहीं भी किसी भी तरह की कठिनाइयां नहीं आई.