दरभंगा: डीएम डॉ त्यागराजन ने अपने कार्यालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, डीएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. सभी को सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है. राज्य सरकार सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रही है. इसके तहत लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरुरत है.
दरभंगा DM ने कोरोना वायरस के मद्देनजर की बैठक, लोगों को जागरुक करने के दिए निर्देश - Dr. Tyagarajan
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरुरत है. सभी को सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है. राज्य सरकार सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रही है. इसके तहत लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरुरत है
'जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह है सतर्क'
डीएम ने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. हाथों को साबुन से अच्छी तरह से बार-बार धोये. हो सके तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. हाथ से चेहरे और आंखों को छूने से बचें. छींक आती हो तो साफ रुमाल या तौलिया से नाक को ढकें. विदेश यात्रा से भी बचें. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखा गया है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर यहां उनका ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच में पुष्टि होने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रदेश में मोटर्लिटी रेट अत्यंत काफी कम है.
'लोगों को किया जा रहा है जागरूक'
डीएम ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरुरत है. वही उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें