बिहार

bihar

ETV Bharat / city

न रास्ता, न बिजली, न भवन, 'ऐसे पढ़ेगा बिहार, तो कैसे बढ़ेगा बिहार?' - प्राथमिक विद्यालय कोहवरबा

प्रधानाध्यापक कमल वासिनी ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों के अलावा हम लोगों को भी स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दरभंगा का बदहाल स्कूल

By

Published : Nov 23, 2019, 1:27 PM IST

दरभंगा: जिले के बहेरी प्रखंड स्थित गुजरौली रमौली पंचायत में सरकारी दावों की पोल खुल गई है. यहां प्राथमिक विद्यालय कोहवरबा जाने के लिए 13 सालों से रास्ता नहीं बना है. इस कारण इलाके के बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

प्राथमिक विद्यालय कोहवरबा

ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को फोन कर दी जानकारी
इलाके के लोगों ने ईटीवी भारत को फोन कर गांव में विकास के आभाव की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता ने लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में विकास का घोर अभाव है. विकास का पहिया गांव तक आते-आते रुक गया है. इलाके के लोगों ने बताया कि यहां प्राथमिक विद्यालय कोहवरबा जाने के लिए 13 सालों से रास्ता नहीं बना है. इस कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पेश है रिपोर्ट

स्कूल जर्जर, नहीं है बिजली
ईटीवी भारत की टीम ने मौजूदा स्थिति की जानकारी के लिए स्कूल की ओर रूख किया. वहां प्राथमिक विद्यालय कोहवरबा की प्रधानाध्यापक कमल वासिनी ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों के अलावा हम लोगों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम चारों तरफ पानी भर जाता है. तब बच्चों को पानी के बीच से गुजर के स्कूल आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि स्कूल काफी जर्जर हो चुका है. बिजली की व्यवस्था भी नहीं है. यहां बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, दरभंगा बीडीओ विनोद दुहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details