दरभंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर चौतरफा विवाद हो रहा है. झारखंड में चुनावी रैली के दौरान दिए गए उनके 'रेप इन इंडिया' वाले बयान के खिलाफ शनिवार को दरभंगा जिले के बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए आवाज बुलंद की.
राहुल गांधी का पुतला दहन करते बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
राहुल गांधी के जरिए झारखंड में चुनावी रैली के दौरान दिए गए 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को दरभंगा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर, इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल का पुतला दहन करते हुए, उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से राहुल गांधी के जरिए दिए गए बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को लेकर आवाज बुलंद की.
'रेप इन इंडिया' बयान पर चौतरफा विवाद, BJP नेताओं ने राहुल गांधी को बताया पाकिस्तानी एजेंट झारखंड में कांग्रेस रैली के दौरान दिया था बयान
बता दें कि गुरुवार को झारखंड में कांग्रेस की ओर से आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा था कि 'नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया अब आप जहां भी देखो, मेक इन इंडिया नहीं अब है रेप इन इंडिया' राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि अपने बयान के लिए राहुल माफी मांगें. लेकिन राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा था की मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, ना ही कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा.
'हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान के एजेंट बने हैं राहुल गांधी'
बीजेपी के नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार ने कहा कि राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है. उन्होनें कहा कि यह शर्म की बात है. 'हिंदुस्तान में रहकर राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंट बने हुए हैं'. मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कह के संबोधित करते हैं. उन्होने कहा कि हम लोग महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे.