दरभंगाःबिहार के दरभंगा एयरपोर्ट विमान सेवाओं को सुगम बनाने और यात्रियों लिए बेहतर संसाधन और सुविधाओं के तेजी से काम किया जा रहा है. एनएच 527बी सड़क से एयरपोर्ट के वर्तमान टर्मिनल तक सीधे पहुंचने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा (Darbhanga Airport Flyover Will Be Built Till March End) कर लिया जायेगा. वहीं एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरीः दरभंगा एयरपोर्ट पर बन रहा है 1400 यात्री क्षमता वाला टर्मिनल, फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू
वहीं टर्मिनल भवन से सटे वन विभाग की जमीन पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा गया है. अथॉरिटी से अनुमति मिलते ही पार्किंग बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इससे एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर वाहन खड़े करने की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
दरभंगा डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने बताया कि एयरपोर्ट के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वायु सेना के संवेदनशील गेट से फिलहाल यात्रियों की एंट्री एयरपोर्ट टर्मिनल तक होती है. इस समस्या को देखते हुए एनएच 527बी सड़क से लेकर टर्मिनल भवन तक एक फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है जो 31 मार्च तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है.
डीएम ने आगे कहा कि फ्लाईओवर बन जाने के बाद यात्री एयरफोर्स के गेट पर गए बिना सड़क से सीधे टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे. दरभंगा एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या को हल करने के बारे में कहा कि इसके लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से सटे वन विभाग की जमीन को चिह्नितकिया गया है. फिलहाल वहां वन विभाग की नर्सरी की वहां खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग एरिया विकसित किया जाएगा. इसके बन जाने के बाद लोगों को सड़क पर वाहन पार्क करने की समस्या से निजात मिल जाएगी. साथ ही सड़क पर भीड़ और जाम को भी रोका जा सकेगा.